Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उज्जैन, 8 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार को शिप्रा नदी में कार गिरने से लापता हुए 3 पुलिसकर्मियों में से 2 के शव बरामद कर लिए गए। साेमवार काे दिनभर चले रेस्क्यू के बाद एनडीआरएफ, होमगार्ड और गोताखोरों की टीम ने एसआई मदनलाल निमामा का शव बरामद कर लिया। हालांकि कॉन्स्टेबल आरती पाल का अब भी पता नहीं चल सका है। इससे पहले रविवार सुबह करीब 8 बजे उन्हेल टीआई अशोक शर्मा का शव बरामद कर लिया गया था। उनका रविवार को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।
उज्जैन में कार समेत शिप्रा नदी में गिरे एसआई मदनलाल निमामा का शव दो दिन बाद सोमवार को बरामद कर लिया गया है। उनका शव भैरवगढ़ क्षेत्र में मिला है। वहीं कॉन्स्टेबल आरती पाल का अब तक पता नहीं चला है। कार भी नहीं मिल पाई है। वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कार क्रमांक एमपी 13 सीसी 7292 ब्रिज से लेफ्ट साइड गिरि थी । वहीं कार का बंपर घटना स्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर भृतहरि गुफा के सामने घाट के पास मिला है। पुलिस टीम मौके पर है। संभावना जताई जा रही है कि कार भी आसपास हो सकती है। हादसे के बाद लगातार 43 घंटे से सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। शनिवार रात से शुरू हुआ रेस्क्यू कार्य अब भी जारी है। सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक लगातार सर्चिंग की जा रही है। दो शिफ्ट में कुल 130 जवान, जिनमें एनडीआरएफ, एसडीइआरएफ, होमगार्ड, पुलिस और मां शिप्रा तैराक दल के सदस्य शामिल हैं, गहरे पानी में सर्चिंग कर रहे हैं।
एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि तीनों पुलिसकर्मी शनिवार को उज्जैन से चिंतामन के लिए निकले थे। वे एक लड़की के लापता होने के मामले की जांच करने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार पुल से अनियंत्रित होकर शिप्रा में जा गिरी। थाना प्रभारी अशोक शर्मा के परिवार को जल्द अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। पेंशन सहित अन्य सरकारी कार्य में मदद करने का पूरा प्रयास करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे