भिंड के गौरी सरोवर में पत्नी के सामने शिक्षक ने लगाई छलांग, डूबने से मौत, पुलिस जांच में जुटी
भिंड, 8 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के भिंड शहर के गौरी सरोवर में सोमवार सुबह एक शिक्षक ने पत्नी के सामने छलांग लगा दी। पति काे छलांग लगाते हुए देखकर पत्नी राेते हुए मदद की गुहार लगाने लगी। आवाज सुनकर स्थानीय गाेताखाेर तुरंत सराेवर में कूद गए और शिक्
भिंड के गौरी सरोवर में पत्नी के सामने शिक्षक ने लगाई छलांग


भिंड, 8 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के भिंड शहर के गौरी सरोवर में सोमवार सुबह एक शिक्षक ने पत्नी के सामने छलांग लगा दी। पति काे छलांग लगाते हुए देखकर पत्नी राेते हुए मदद की गुहार लगाने लगी। आवाज सुनकर स्थानीय गाेताखाेर तुरंत सराेवर में कूद गए और शिक्षक काे तलाश कर बाहर निकाला। लाेग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच उपरांत डाॅक्टर ने मृत घाेषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय रविंद्र उर्फ रवि राजावत पुत्र बनवारी सिंह राजावत निवासी यदुनाथ नगर शहर के सरकारी उत्कृष्ट क्रमांक दो सीएम राइज स्कूल में अर्थशास्त्र के वर्ग एक के शिक्षक थे। सोमवार सुबह करीब नौ बजे रविंद्र ने गौरी सरोवर में छलांग लगा दी। जिस समय हादसा हुआ उनकी पत्नी और साला कार से पीछे आ रहे थे। परिजनाें ने बताया कि रविन्द्र सुबह करीब साढ़े आठ बजे बाइक से ग्वालियर के लिए अकेले ही निकल आए। पत्नी ने बाइक से अकेले जाते हुए देखा तो अपने भाई निखिल के साथ कार से पीछे-पीछे आने लगी। बिहारी पार्क के पास साले ने सुझाव दिया कि जीजाजी, बाइक से न चलें, हम सब कार से ही ग्वालियर चलते हैं। यह सुनकर रविंद्र ने अपनी बाइक वहीं किनारे खड़ी कर दी। लेकिन तभी अचानक उन्होंने बिना कुछ कहे गौरी सरोवर की ओर दौड़ लगाई और छलांग लगा दी। यह देखकर पत्नी रौनक चीख पड़ीं और मौके पर मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े। इस दौरान किसी ने सिटी कोतवाली में सूचना दी। पुलिस ने आकर सरोवर किनारे रहने वाले गोताखोर भोला खान को बुलाया। भोला अपनी टीम के साथ सरोवर में कूदे और करीब आधे घंटे प्रयास के बाद शिक्षक को बाहर निकाला। डायल 112 तुरंत शिक्षक काे जिला अस्पताल लेकर गई। यहां डाक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

विद्यालय के प्राचार्य पीएस चौहान ने बताया कि सुबह शिक्षक की पत्नी रौनक ने फोन पर सूचना दी थी कि सर, रविंद्र की तबीयत खराब है, इन्हें ग्वालियर दिखाने जाना है। इस पर प्राचार्य ने छुट्टी की अनुमति दे दी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। परिजनाें से पूछताछ की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे