Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटानगर, 8 सितंबर(हि.स)। अरुणाचल प्रदेश रजधानी नाहरलागुन के टोमो रीबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज(ट्रिम्स) परिसर में मृतका के परिजन, रिश्तेदार और दोस्तों ने आज अधिकारियों और डॉक्टरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों और नर्सों की लापरवाही के कारण उनकी 22 वर्षीय बहन बेंगिया अमा गोरा की 2 सितंबर को मृत्यु हो गई।
क्रा दादी जिले की निवासी अमा को 30 अगस्त को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 31 अगस्त को उसकी सर्जरी हुई थी, लेकिन उसके तुरंत बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसे बहुत अधिक रक्तस्राव होने लगा। परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों से बार-बार की गई गुहार के बावजूद ध्यान नहीं दिया गया। नर्सों ने शुरुआत में उनकी बात अनसुनी कर दी। जब उसकी हालत और बिगड़ती गई, तो 2 सितंबर को दूसरा ऑपरेशन किया गया, जिसके बाद उसे आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया। शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
परिवार के सदस्य और रिश्तेदारों ने आज विरोध प्रदर्शन करते हुए मामले की जांच करने, आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसा घटना किसी ओर के साथ ना हो।
उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना के बाद वे ईलाज के लिए टोमो रीबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज में आने से डरने लगे हैं।
उन्होंने वरिष्ठ विशेषज्ञों द्वारा उचित चिकित्सा देखभाल न करने और संस्थान पर लापरवाही का आरोप लगाया।
वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री बियुराम वाहगे ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और जांच की घोषणा की है। उन्होंने एक वीडियो बयान में कहा, मैंने ट्रिम्स अधिकारियों से बात की है और आवश्यक निर्देश जारी किए है कि राज्य के बाहर के एक वरिष्ठ डॉक्टर की अध्यक्षता वाली एक स्वतंत्र जांच समिति मामले की जांच करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी