Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 8 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल में तेज रफ्तार का कहर देखने काे मिला है। यहां साेमवार तड़के वीआईपी राेड पर एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गया। भीषण टक्कर के बाद कार में सवार युवक देर तक अंदर फंसा रहा। राहगीरों की ओर से सूचना देने पर मौके पर पुलिस पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद घायल युवक को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टर ने जांच उपरांत उसे मृत घाेषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार हादसा वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा के पास सोमवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। काले रंग की कार पीछे से एक ट्रक से टकरा गई। मृतक युवक की पहचान काेलार के दानिश कुंज निवासी शांतनु अग्निहोत्री (29) के रूप में हुई है। युवक के पिता संजीव अग्निहोत्री मंडी बोर्ड में प्रोग्रामर हैं। हाल ही में उसके दादा का निधन हुआ था और उनकी तेरहवीं के बाद रविवार को वह दोस्तों से मिलने एयरपोर्ट रोड की ओर गया था। सोमवार सुबह घर लौटते समय यह हादसा हो गया।
टीआई केजी शुक्ला के मुताबिक हमीदिया अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम किया है। घटना के समय कार में ड्राइवर अकेला ही था। डेशबोर्ड और सीट के बीच चालक बुरी तरह से फंस गया था। राहगीरों ने 108 की मदद से उसे हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार के मुताबिक, शांतनु भारत में रहकर गार्डनिंग से जुड़ा बिजनेस शुरू करना चाहता था। शांतनु ने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट न्यूजीलैंड से ग्रेजुएशन किया था। वह पिछले साल सितंबर में ही न्यूजीलैंड से लौटकर भोपाल आया था और यहीं परिवार के साथ रहने का फैसला किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे