अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से मिले श्री अखंड परशुराम अखाड़े के पदाधिकारी
- देवी-देवताओं का स्वरूप धारण कर फिल्मी नृत्य पर रोक लगाने की मांग हरिद्वार, 8 सितंबर (हि.स.)। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से भेंटकर
रविंद्रपुरी से मिलते परशुराम अखाड़ा  के पदाधिकारी


- देवी-देवताओं का स्वरूप धारण कर फिल्मी नृत्य पर रोक लगाने की मांग

हरिद्वार, 8 सितंबर (हि.स.)। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से भेंटकर धार्मिक कार्यक्रमों में देवी-देवताओं का स्वरूप धारण कर नृत्य करने पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने की मांग की है।

पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कलाकारों द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों में देवी देवताओं का स्वरूप धारण कर नृत्य करने से सनातन धर्म संस्कृति की मर्यादाएं प्रभावित हो रही हैं। नृत्य करने के दौरान कई बार ऐसी परिस्थितियां भी बन जाती हैं। जिससे सभी को शर्मसार होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद को इस पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने चाहिए।

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि सनातन धर्म का अपमान करने का किसी को कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि देवी देवताओं का रूप धारण कर लोगों को ठगने का काम कर रहे लोगों के खिलाफ सरकार कालनेमी अभियान चला रही है। ऐसे मामलों में पुलिस को सूचना दें। अखाड़ा परिषद भी संतों से विचार विमर्श कर देवी देवताओं का रूप धरकर कार्यक्रमों में नृत्य करने पर रोक लगाने के लिए कदम उठाएगा। इस दौरान भागवताचार्य पवन कृष्ण शास्त्री, स्वामी प्रशांत गिरी, प्रदीप शास्त्री, सुरेश शुक्ला, मनीष शुक्ला, विमल, आचार्य गिरीश मिश्रा, कुलदीप, कृष्णा चौहान, यशपाल शर्मा, पवन त्यागी, चमन गिरी, हरिओम सैनी आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला