सोनीपत: खेल विश्वविद्यालय राई के तीन छात्र नेशनल योगासन में चयनित
विकाश लाठर, रणबीर सिंह (पी.जी. डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग योगासन) और विशाल (बी.एससी.) इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह आयोजन 11 से 14 सितम्बर 2025 तक अग्रसेन भवन, सेक्टर 6, भिलाई, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ में होगा।
सोनीपत:6वीं सीनियर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में चयनित छात्रों के साथ कुलपति अशोक


सोनीपत, 8 सितंबर (हि.स.)। खेल

विश्वविद्यालय, राई के तीन छात्रों का चयन 6वीं सीनियर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप

में हुआ है। विकाश लाठर, रणबीर सिंह (पी.जी. डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग योगासन)

और विशाल (बी.एससी.) इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह आयोजन 11 से 14 सितम्बर

2025 तक अग्रसेन भवन, सेक्टर 6, भिलाई, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ में होगा।

कुलपति

अशोक कुमार ने सोमवार को इस उपलब्धि पर कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी राष्ट्रीय

स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा

कि यह विश्वविद्यालय की उच्चस्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण का परिणाम है। उल्लेखनीय है

कि विकाश लाठर विश्वविद्यालय में योगासन कोच के रूप में भी कार्यरत हैं। कुलपति ने

इस तथ्य पर प्रसन्नता जताई कि यहां प्रशिक्षित कोच राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता दिखा

रहे हैं। विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कोचिंग स्टाफ ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं

दीं और विश्वास जताया कि वे प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य और विश्वविद्यालय

की प्रतिष्ठा बढ़ाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना