कांकेर में 18 मवेशियों के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार
कांकेर, 8 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की सिटी काेतवाली पुलिस ने आज साेमवार काे अवैध तरीके से गौ तस्करी के मामले में 2 पीकअप वाहन से आंध्रप्रदेश ले जा रहे कुल 18 मवेशियों के साथ 3 आरोपिताें काे गिरफ्तार किया है। पुलिस आराेपिताें के खिखा
18 मवेशियों के साथ 3 आरोपित गिरफ्तार


कांकेर, 8 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की सिटी काेतवाली पुलिस ने आज साेमवार काे अवैध तरीके से गौ तस्करी के मामले में 2 पीकअप वाहन से आंध्रप्रदेश ले जा रहे कुल 18 मवेशियों के साथ 3 आरोपिताें काे गिरफ्तार किया है। पुलिस आराेपिताें के खिखाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक साेमवार काे अवैध तरीके से गौ तस्करी के मामले में तीन आराेपिताें काे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आराेपिताें में प्रियेस साहू (19 वर्ष) निवासी जिला धमतरी, दिवस कुमार नाग (36 वर्ष) निवासी मुसुरपुटटा थाना नरहरपुर एवं कंवल सिंह नेताम (60 वर्ष) निवासी मारंगपुरी थाना विश्रामपुरी एवं एक विधि से संघर्षरत बालक काे गिरफ्तार किया है। वहीं आराेपिताें के कब्जे से पुलिस ने 2 पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ के दौरान गौ तस्करी के इस मामले में अन्य आरोपिताें की संलिप्त होने की संभावना की पतासजी कर रही है। कुल 18 मवेशियों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर संजय नगर कांकेर में स्थित कांजी हाउस में सुरक्षार्थ रखा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे