पांच साल बाद कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस का पुन: ठहराव
मुरादाबाद, 08 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के कांठ रेलवे स्टेशन पर करीब पांच साल बाद ट्रेन 22317-22318 कोलकाता-जम्मूतवी-कोलकाता (सियालदह एक्सप्रेस) ट्रेन का ठहराव पुनः होगा। रेलवे ने मार्च 2020 से इस ट्रेन के कांठ रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज को रद्द कर द
कांठ रेलवे स्टेशन पर पुनः रुकेगी ट्रेन संख्या 22317-22318 कोलकाता-जम्मूतवी-कोलकाता


मुरादाबाद, 08 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के कांठ रेलवे स्टेशन पर करीब पांच साल बाद ट्रेन 22317-22318 कोलकाता-जम्मूतवी-कोलकाता

(सियालदह एक्सप्रेस) ट्रेन का ठहराव पुनः होगा। रेलवे ने मार्च 2020 से इस ट्रेन के कांठ रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज को रद्द कर दिया था।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री व कांठ अध्यक्ष निरूपम विश्नोई ने बताया कि कांठ के व्यापारी व स्थानीय लोग वर्ष 2020 से मांग कर रहे थे कि कोलकाता-जम्मूतवी (सियालदह एक्सप्रेस) का ठहराव कांठ रेलवे स्टेशन पर पुनः कर दिया जाए। जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन का यहां ठहराव होता था, लेकिन उत्तर रेलवे ने मार्च 2020 से इस ट्रेन के कांठ रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज को रद्द कर दिया था, जिससे व्यापारियों और यात्रियों को परेशानी हो रही थी। जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इस मांग को विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा और विधान परिषद में अनेकों बार उठाया गया था।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने सोमवार को बताया कि जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन का कांठ रेलवे स्टेशन पर ठहराव अब उत्तर रेलवे ने बहाल कर दिया है। कल से कांठ स्टेशन पर इस ट्रेन को दो मिनट के लिए स्टॉपेज दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल