Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 8 सितंबर (हि.स.)। बाइक सवार दंपति पर हमला कर फरार हुए दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हमला पुरानी रंजिश के चलते सुपारी देकर कराया गया था। मामला कोतवाली मंगलौर क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक 21 अगस्त को नारसन खुर्द के पास मंगलोर निवासी एक बाइक सवार दंपति सलमान व उसकी पत्नी पर दो नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया था। मामले में पीड़ित की ओर से थाना नारसन में मुकदमा दर्ज कराया गया। घटना की जांच के बाद पुलिस आरोपितों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ में जुट गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने घटना में शामिल दो बदमाशों समीर व नौमान को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पकड़े गए हमलावर बदमाशों ने बताया कि पीड़ित सलमान की पुरकाजी निवासी राजा से पुरानी रंजिश चली आ रही थी, जिसको लेकर राजा ने उनसे संपर्क कर एक लाख रुपए की फिरौती देकर सलमान पर हमला करने की योजना बनाई व योजनाबद्ध तरीके से घटना के दिन रुड़की से लौट रहे सलमान पर हमला कर दिया।
हमलावर बदमाशों समीर पुत्र लाला निवासी लिब्बरहेडी, थाना मंगलौर व नौमान पुत्र नौशाद निवासी मोहल्ला झोझगान पुरकाजी को जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस घटना के साजिशकर्ता राजा की तलाश में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला