Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 8 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के सोनीपत
में 12 वर्षीय अरमान की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। अरमान अपने दोस्तों के
साथ नहाने गया था। हादसे के समय कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने उसकी तरफ ध्यान नहीं
दिया। जब तक लोग संभलते, वह बेसुध होकर पानी में डूब चुका था। लोगों ने सीपीआर देकर
बचाने की कोशिश की, मगर सफलता नहीं मिली। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित
कर दिया।
अरमान
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इटावा का रहने वाला था और इस समय अपने परिवार के साथ प्याऊ
मनिहारी, सोनीपत में रह रहा था। पिता सब्जी का ठेला लगाते हैं। अरमान पढ़ाई के साथ
साइकिल की दुकान पर काम सीखता था और रोज 30-40 रुपये कमा लेता था। उसने कई दिन तक पैसे
इकट्ठे कर 180 रुपये जुटाए थे, जिनमें से 100 रुपये स्विमिंग पूल जाने पर खर्च किए।
यह घटना पांच सिंतंबर की सीसीटीवी फूटेज में दिखाई दे रही है।
सीसीटीवी
फुटेज में साफ दिखा कि अरमान गहरे पानी में कूदते ही डूबने लगा। मौके पर कोई प्रशिक्षक
मौजूद नहीं था, जिससे लापरवाही उजागर हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूल करीब 8 से
10 फुट गहरा है और बिना सुरक्षा उपायों के संचालित किया जा रहा था। किशोर की मां शाहीन
ने आरोप लगाया कि पूल मालिक ने घटना के बाद 40 हजार रुपये देने की पेशकश की। उन्होंने
पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन पुलिस ने शुरुआत में मना कर दिया। बाद में
शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिवार इटावा लौट गया।
पुलिस
ने बताया कि यह हादसा एक मात्र संयाेग हाे सकता है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है। पूल
मालिक की भूमिका और सुरक्षा इंतजामों की कमी को लेकर भी पड़ताल की जाएगी।
कुंडली
थाना प्रभारी ने कहा कि यह एक इतेफाकन हादसा है। परिजनों ने इसमें कोई कार्रवाई न करने
की बात कही थी। उसी के आधार पर पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। कुंडली थाना में कोई नहीं
आया था, फिर भी मामले की जांच करवाई जाएगी कि परिजन किस से मिले थे। पुलिस ने केस भी
दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना