Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झज्जर, 8 सितंबर (हि.स.)। बेरी में लगने वाले आश्विन मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास ने सोमवार को धर्मनगरी बेरी में मां भीमेश्वरी देवी मंदिर परिसर में लगने वाले नवरात्र मेला को लेकर झज्जर लघु सचिवालय स्थित सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में 22 सितंबर से 30 सितंबर तक तक लगने वाले नवरात्र मेला के दौरान धर्मनगरी बेरी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक प्रबंधों को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्य मेला 28 सितंबर से 30 सितंबर को होगा।
एडीसी जग निवास ने कहा कि बेरी मेला में सप्तमी और अष्टमी के दिन मां भीमेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में मेला के पिछले अनुभवों के आधार पर श्रद्धालुओं का अनुमान लगाते हुए मेला परिसर में सुरक्षा व अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेला परिसर में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों को पहचान पत्र संबंधित विभाग द्वारा जारी किए जाएंगे। साथ ही पार्किंग, सुरक्षा, पीने के पानी, रात्रि के समय रोशनी के इंतजाम, स्वास्थ्य सुविधाएं, अस्थायी शौचालय, सीसीटीवी, माइक सर्विस, अग्निशमन सेवाएं आदि इंतजामों की व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
एडीसी ने मेला के दौरान तहबाजारी, मुण्डन के लिए शुल्क निर्धारण और संवेदनशील दिवसों की पहचान को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि व्यवस्था करते समय यह ध्यान रखा जाए कि धर्मनगरी बेरी के मेले में पहुंचने वाले किसी भी श्रद्धालु माता को दर्शन करने व आवागमन में कोई परेशानी न हो।
इस अवसर पर बेरी की एसडीएम रेणुका नांदल, सीटीएम नमिता कुमारी, एसीपी अनिल कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार, एसएमओ डॉ. सुभाष चंद्र, रेडक्रॉस समिति के सचिव देवेंद्र चहल, नगर पालिका सचिव पूजा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज