Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम बर्दवान, 07 सितंबर (हि. स.)। दुर्गापुर के न्यूटाउनशिप थाना अंतर्गत अमरावती व्याम कॉलोनी में रविवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटकता पाया गया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृत युवक की पहचान भैरव क्षेत्रपाल (23) के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, भैरव तीन सितंबर से लापता था। रविवार सुबह घर के पास ही एक पेड़ की डाल से उसका शव लटकता देखा गया। घटना की खबर फैलते ही इलाके में तनाव बढ़ गया।
परिवार का आरोप है कि भैरव की हत्या कर शव को पेड़ पर टांग दिया गया है। मृतक की बहन सीमा क्षेत्रपाल का कहना है कि भैरव का एक युवती से प्रेम संबंध था। लेकिन युवती की शादी किसी और से तय होने के बाद रिश्ते में तनाव शुरू हो गया। आरोप है कि युवती के परिवारवालों ने ही भैरव की हत्या की है।
घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने संबंधित युवती की बहन और जीजा के घर में तोड़फोड़ की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस को पूरी बात पहले ही बताई गई थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय