एसएससी परीक्षा में पेन विवाद, बारासात परीक्षा केंद्र में हंगामा
उत्तर 24 परगना, 07 सितंबर (हि. स.)। एसएससी में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर अदालत ने नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है। उसी अनुसार, रविवार दोपहर 12 बजे से एसएससी की नवम–दशम स्तर की परीक्षा शुरू हुई। नियमों के मुताबिक, परीक्षा प्रक्रिया
एसएससी परीक्षा में पेन विवाद, बारासात परीक्षा केंद्र में हंगामा


उत्तर 24 परगना, 07 सितंबर (हि. स.)। एसएससी में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर अदालत ने नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है। उसी अनुसार, रविवार दोपहर 12 बजे से एसएससी की नवम–दशम स्तर की परीक्षा शुरू हुई। नियमों के मुताबिक, परीक्षा प्रक्रिया का पालन न करने पर उत्तरपत्र रद्द भी हो सकता है।

इसी बीच बारासात के परीक्षा केंद्र में पेन को लेकर विवाद छिड़ गया। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि उन्हें अपना व्यक्तिगत पेन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बदले परीक्षा केंद्र में यूज एंड थ्रो पेन दिया गया। लेकिन उस पेन में ठीक से स्याही नहीं उतर रही थी, जिससे अभ्यर्थियों में आक्रोश फैल गया।

गौरतलब है कि एसएससी नवम–दशम स्तर की परीक्षा के लिए कुल 23 हजार 212 रिक्त पद हैं। वहीं, 11वीं–12वीं स्तर की परीक्षा 14 सितंबर को होगी, जिसमें 12 हजार 514 रिक्त पद हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय