सड़क दुर्घटना में एसडीएम और उनकी डॉक्टर पत्नी गंभीर रूप से घायल
हलद्वानी, 7 सितंबर (हि.स.)। नैनीताल जिले के रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में देर रात एक सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में तैनात उपजिलाधिकारी (एसडीएम) और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद के उच्
SDM और उनकी डॉक्टर पत्नी भीषण सड़क हादसे का शिकार, गंभीर रूप से हुए घायल


हलद्वानी, 7 सितंबर (हि.स.)। नैनीताल जिले के रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में देर रात एक सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में तैनात उपजिलाधिकारी (एसडीएम) और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद के उच्च चिकित्सा संस्थान के लिए रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार संभल जनपद में तैनात उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विकास चंद्र और उनकी आई सर्जन पत्नी डॉ दीक्षा शर्मा अपनी निजी इनोवा कार से रामनगर भ्रमण पर निकले थे। शनिवार रात करीब 11 बजे के आसपास सड़क पर रोशनी की कमी के चलते उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे की आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को तत्काल नीमकरौली अस्पताल, पीरूमदारा में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर मुरादाबाद रेफर कर दिया।

अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि दोनों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और उन्हें तुरंत उच्च स्तरीय इलाज की आवश्यकता थी। फिलहाल दोनों का उपचार मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता