रवि शर्मा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि, कौशल एकेडमी ने शताधिक शिक्षकों का किया सम्मान
हल्द्वानी, 7 सितंबर (हि.स.)। भारतीय होटलियर परिषद् द्वारा आयोजित “उत्तराखंड एजुकेशन सम्मिट 2025” में उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन यूनिवर्सल कान्वेंट पब्लिक स्कूल में हुआ, जिसका मुख्य प्रायोजक कौशल एकेडमी इंटरनेशनल इंस्ट
रवि शर्मा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि, कौशल एकेडमी ने शताधिक शिक्षकों का किया सम्मान


हल्द्वानी, 7 सितंबर (हि.स.)। भारतीय होटलियर परिषद् द्वारा आयोजित “उत्तराखंड एजुकेशन सम्मिट 2025” में उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन यूनिवर्सल कान्वेंट पब्लिक स्कूल में हुआ, जिसका मुख्य प्रायोजक कौशल एकेडमी इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई, जिसके बाद कोरियोग्राफर सुहानी शर्मा ने मनमोहक सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

इस अवसर पर एकेडमी के प्रिंसिपल डायरेक्टर रवि शंकर शर्मा एवं सीईओ गिरीश घुग्तियाल ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। विशेष रूप से, रवि शंकर शर्मा को पत्रकारिता एवं बाल साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, विजेंद्र चौधरी को खेल, ब्रिगेडियर डा. पीएस भंडारी को स्वास्थ्य सेवा (ब्रेकियल प्लेक्सस सर्जरी), और कमला दिनेश ध्यानी को न्यूरोथेरपी सेवा के लिए भी डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। कार्यक्रम में अतिथियों ने इंटरनेशनल इंटर्नशिप के लिए दुबई जा रहे सुमित गुसाईं व यशपाल रावत, और रूस जा रहे हिमांशु व सागर भंडारी को वीजा भी प्रदान किया। मुख्य अतिथि भारतीय एथलीट विजेंद्र चौधरी, अति विशिष्ट अतिथि मिशन मोदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल काका, विशिष्ट अतिथि सीओ सिटी नितिन लोहनी, सूचना अधिकारी प्रियंका जोशी एवं रेंजर मदन बिष्ट ने शिक्षा प्रणाली, रोजगार, नशे के दुष्प्रभाव, संस्कार एवं संस्कृति जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम के अंत में शताधिक शिक्षकों को शॉल, मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर यूनिवर्सल कान्वेंट की मैनेजिंग डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल मंजू जोशी, कोऑर्डिनेटर कंचन पंत, शहर के प्रमुख व्यवसायी विजय पाल, अंतरराष्ट्रीय रेसलर मुकेश पाल, चंद्रशेखर परगाई एवं नागेश दुबे सहित अनेक विशिष्ट व्यक्तियों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता