Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कुंदरकी विधायक बोले प्रत्येक बिजली घर उपकेन्द्र पर 90 दिन के कैंपों का रोस्टर बनाएं
मुरादाबाद, 7 सितंबर (हि.स.)। प्रत्येक बिजली घर उपकेन्द्र पर 90 दिन के कैंपों का रोस्टर बनाएं जिससे प्रत्येक ग्राम में विद्युत विभाग के कैंप लगाए जा सके। कैंपों के माध्यम ग्रामीण उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान भी कराया जाए। भाजपा कार्यकर्ताओं से उचित व्यवहार करें। यह बातें कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने आज विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर, सीनियर इंजीनियर कुंदरकी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले समस्त एक्सईएन, एसडीओ एवं जेई के साथ के सर्किट हाउस में विधानसभा की विद्युत संबंधित समस्याओं को लेकर बैठक के दौरान कहीं।
बैठक में कुंदरकी विधायक ने कहा कि विद्युत लाइन में अवरोध बन रहे पेड़ों की कटाई करके लाइन को साफ किया जाए। खराब मीटरों को बदला जाए और लोड के अनुसार ट्रांसफॉर्मर्स की क्षमता बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि अगर जरूरी हो तो मेंटेनेंस के लिए विद्युत आपूर्ति बंद करने से पहले सोशल मीडिया या अखबारों के माध्यम से जनता को पूर्व में सूचना दी जाए। जिससे वह परेशान ना हों। विधायक ने कहा कि बिजली कार्यालय की खासकर फोन नहीं उठाने व संतोषजनक जवाब नहीं देने की शिकायतें भी सामने आती रही है। इस पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से उचित व्यवहार करने को कहा।
बैठक में मूंढापांडे ब्लॉक के ब्लाक प्रमुख डा नवदीप यादव, कुंदरकी विधानसभा के सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष क्रमश नीरज चंद्रा, महेंद्र सैनी, बबलू जाटव, संजय कश्यप आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल