कोन्नगर में नि:शुल्क महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, 131 महिलाओं की हुई जांच
हुगली, 07 सितंबर (हि. स.)। हुगली जिले के कोन्नगर स्वास्थ्य मेला समिति (पीपुल्स सोशल वेलफेयर फाउंडेशन) की ओर से रविवार को एक नि:शुल्क महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सामान्य रोग, स्त्री रोग, सामान्य जांच (ऊंचाई, वजन, रक्तच
महिला जांच शिविर में जांच करवाती महिलाएं


हुगली, 07 सितंबर (हि. स.)। हुगली जिले के कोन्नगर स्वास्थ्य मेला समिति (पीपुल्स सोशल वेलफेयर फाउंडेशन) की ओर से रविवार को एक नि:शुल्क महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में सामान्य रोग, स्त्री रोग, सामान्य जांच (ऊंचाई, वजन, रक्तचाप, ईसीजी, शुगर, थायरॉयड आदि), एनीमिया जांच, सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

शिविर का आयोजन कानाईपुर कॉलोनी के उत्पल दत्त मंच में किया गया। कुल 131 महिलाओं ने इस स्वास्थ्य जांच शिविर में भाग लिया।

इस कार्यक्रम के संचालन में चित्तरंजन कैंसर इंस्टीट्यूट, डिसान अस्पताल, रोटरी क्लब ऑफ श्रीरामपुर और एसएस मेडिकेयर जैसी संस्थाओं ने सहयोग किया।

कोन्नगर स्वास्थ्य मेला समिति के सचिव किशलय घोष ने बताया कि आगे चलकर कानाईपुर इलाके के बांशाई गांव, बांशाई कॉलोनी, चक्रवर्ती नगर समेत विभिन्न क्षेत्रों और नवग्राम के अलग-अलग इलाकों में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे। दिसंबर माह तक कुल 1000 महिलाओं की एनीमिया, सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखा गया है।

अब तक यह तीसरा शिविर आयोजित किया जा चुका है और आगे पांच और शिविर आयोजित किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय