Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 7 सितंबर (हि.स.)। पंजाब में आई बाढ़ से पीडि़तों की मदद के लिए हर रोज किसी न किसी गांव से ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राली लेकर सामग्री पहुंचाने के लिए जा रहे है। रविवार को रोजखेड़ा गांव से भी ग्रामीण तीन ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पंजाब के गुरदासपुर पहुंचे। यहां पर डेरा बाबा नानक शहर के हवेलियां कलां गांव पहुंच कर तिरपाल, आटा, चावल एवं सूखा राशन देने के साथ-साथ पशुओं के लिए तूड़ा भी पहुंचाया।
सुनील, कुलदीप, मनोज, वीरेंद्र, फुल्लू, अमित, मंजीत, अमित राणा, संदीप टीम में शामिल रहे। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ से गुरदासपुर जिले में नुकसान अधिक है। यहां फसल बिल्कुल तबाह हो चुकी है तो गांव के गांव पानी में डूबे है। हमारा फर्ज बनता है कि इस घड़ी में हम जितनी हो सकें उतनी मदद करें। संकट की घड़ी किसी पर कभी भी आज सकती है। उन्होंने कहा कि मुसीबत कभी किसी पर भी आ सकती है। ऐसे में समाज के हर तबके को मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस मदद से कभी भी पीछे नही हटना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा