Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 7 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के करीब सवा पांच करोड़ की लागत से बिहपुर विस के भाजपा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ई.शैलेंद्र ने रविवार को बिहपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में बनने वाले 13 सड़कों का शिलान्यास किया।
इस दौरान बताया गया कि इस दौरान 10 किमी 680 मीटर पीसीसी सड़कों का निर्माण होगा। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान लत्तीपुर में आयोजित जनसभा में विधायक शैलेंद्र ने कहा कि बिहपुर विस क्षेत्र में चहुंमुखी और सर्वागींण विकास का सिलसिला अनवरत जारी है और आगे भी आपके द्वारा मिल रहे समर्थन और ताकत से जारी रहेगा। क्षेत्र में जारी विकास कार्य से विपक्षी दलों और विरोधियों में हताशा और निश्चित हार का डर अभी से ही समा गया है।
बिहपुर विधानसभा में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में विपक्ष पूरी तरह से मुद्दाविहीन होकर मातृशक्ति को गालीगलौज करने जैसी कुकृत्य पर उतर गया है। जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी। विधायक शैलेंद्र ने जयरामपुर कुंवर टोला, नन्हकार गांव में सोना सिंह के घर के पीछे से दास टोला तक, कोरचक्का विषहरी स्थान के पास, सहोरी में सीता देवी के घर के पास, मड़वा में एनएच 31 जनता दरबार होटल के पास सहित अन्य बनने वाले पीसीसी सड़क का शिलान्यास के बाद जनसभा भी किया। इस मौके पर प्रो.भोला कुंवर, राजेश सिंह, महेश्वर निषाद, सुबोध पोद्दार, उदय दास, दिनेश यादव, प्रो.गौतम, रूपेश रूप, लालमोहन आदि समेत बड़ी संख्या में एनडीए नेता और कार्यकर्ताओं के साथ संबधित गांव के महिला और पुरुष उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर