Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उत्तरकाशी, 7 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आज 6वाँ अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु एवं नीले आसमान का दिवस मनाया ।
जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत की अध्यक्षता में नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया, जो वायु प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों को कम करने और सभी के लिए स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने के लिए समाधान खोजने पर केंद्रित था। इस वर्ष का अभियान रेसिंग फॉर एयर (हवा के लिए दौड़) थीम पर आधारित था, जो स्वच्छ हवा प्रदान करने के लिए खेल और प्रदर्शन के माध्यम से सामूहिक कार्रवाई को बढ़ावा देता है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि वायु प्रदूषण आज विश्व के समक्ष गंभीर चुनौती है। प्रदूषित वायु से श्वसन संबंधी रोग, हृदय रोग, कैंसर और बच्चों एवं बुजुर्गों में अनेक स्वास्थ्य समस्याएँ बढ़ रही हैं।
इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक डॉ पी एस पोखरियाल एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस पांगती द्वारा चिकित्सालय के समस्त स्टाफ, आशा कार्यकत्रियों एवं आम जनमानस को वायु प्रदूषण कम करने हेतु जागरूक किया गया। उनके द्वारा नागरिकों से अपील करते हुए कहा गया कि वे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें तथा प्लास्टिक एवं कचरे को जलाने जैसी हानिकारक गतिविधियों से बचें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत आगामी 13 सितंबर (एक सप्ताह) तक जनपद की समस्त चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों में वृहद जनजागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों, आशा कार्यकत्रियों एवं नागरिकों से अपील की गई वे मिलकर पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाएँगे ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु और नीला आसमान मिल सके। इस अवसर पर प्रमोद नौटियाल, अनिल बिष्ट, राकेश उनियाल, मनोज भट्ट, गिरीश व्यास आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल