हिसार : नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन बोले, आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि हिसार, 7 सितंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा है कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात नियमों की सख्ती से पालना करवाने के उद्देश्य से लगातार
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन।


पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन बोले, आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि

हिसार, 7 सितंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा है कि जिले

में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात नियमों की सख्ती से पालना करवाने के उद्देश्य

से लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जन सुरक्षा से खिलवाड़ करने

वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने रविवार को बताया कि एक माह में पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन

करकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जिन वाहनों पर गलत/बिना

नंबर प्लेट लगी हुई थी या वाहनों पर अवैध ब्लैक फिल्म चढ़ाई गई थी, उनके चालान किए

गए। इससे यातायात अनुशासन व सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। इस दौरान ऐसे

337 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे जैसी आवाज निकालने की खतरनाक प्रवृत्ति पर लगाम

कसते हुए पुलिस ने 121 चालकों के चालान कर उनके मोटरसाइकिल जब्त किए। यह कार्रवाई सड़क

पर अन्य लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई। इसी तरह सार्वजनिक स्थानों

पर शराब पीकर वातावरण को असुरक्षित और असामाजिक बनाने वाले 499 व्यक्तियों पर कड़ी

कार्रवाई की गई।

पुलिलस अधीक्षक ने बताया कि पीकर वाहन चलाने जैसी गंभीर और जानलेवा लापरवाही

करने वाले 266 चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इसके पीछे पुलिस का उद्देश्य यही

है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि यह अभियान जनता की सुरक्षा

और सुविधा के लिए चलाया जा रहा है।

एसपी शशांक कुमार सावन ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वाहन चलाते समय

हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें। शराब पीकर वाहन चलाने से बचें, अपने वाहनों

पर गलत नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म या कोई भी अवैध बदलाव न करें, ट्रैफिक पुलिस व अन्य

सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करें। हिसार पुलिस का प्रयास है कि जिले में सुरक्षित,

अनुशासित और अपराधमुक्त वातावरण बनाया जाए, जहां हर नागरिक निडर होकर अपनी दिनचर्या

पूरी कर सके। इसी उद्देश्य से भविष्य में भी इस प्रकार के विशेष अभियान लगातार जारी

रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर