Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,07 सितंबर (हि.स.)।
बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने सेवानिवृत शिक्षको को सम्मानित किया।मंत्री की इस पहल का शिक्षको ने सराहना की है। रविवार को मोतिहारी शहर के मजुंराहा स्थित कैलाश नगर पहुंचकर गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने सेवानिवृत्त शिक्षक उमाशंकर ठाकुर व हरेंद्र सिंह को अंग-वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि बेहतर समाज की संरचना में शिक्षको की भूमिका का अहम स्थान है। एक शिक्षक ही देश व समाज को मजबूती प्रदान करने वाले नागरिको का निर्माण करते है,ऐसे में वे वास्तविक सम्मान के हकदार है।इसलिए मै अपने क्षेत्र के उन सेवानिवृत शिक्षको को सम्मानित कर गर्व की अनुभूति कर रहा हुँ।
सम्मानित होने पर शिक्षको ने भी मंत्री को बधाई देते हुए इस पहल को बेहतर बताया। मौके पर शिक्षक प्रीतेश रंजन,शैलेन्द्र कुमार, संजय कुमार,जावेद आलम,अभिषेक कुमार सहित अन्य शिक्षक और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार