एसएसबी ने तस्करी कर नेपाल ले जाए जा रहे 600 किलो यूरिया किया जब्त
अररिया 07 सितम्बर(हि.स.)। बिहार के अररिया जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी जी समवाय की टीम ने रविवार को घुरना में भारत से तस्करी कर नेपाल ले जाए जा रहे सफेद रंग के कपड़ों के बैग में छिपाकर ले जाए जा रहे 600 किलो यूरिय
अररिया फोटो:जब्त यूरिया के साथ एसएसबी


अररिया 07 सितम्बर(हि.स.)। बिहार के अररिया जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी जी समवाय की टीम ने रविवार को घुरना में भारत से तस्करी कर नेपाल ले जाए जा रहे सफेद रंग के कपड़ों के बैग में छिपाकर ले जाए जा रहे 600 किलो यूरिया जब्त किया।

एसएसबी ने यह कार्रवाई भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 191/5 के नजदीक की।भारत नेपाल सीमा से महज 5 मीटर की दूरी पर भारत साइड में 12 बैग यूरिया जब्त किया गया।यूरिया का प्रति बैग 50 किलो का है।यूरिया के बैग को कपड़ों के एक बैग में छिपाकर रखा गया था।तस्कर जब्त यूरिया को भारत से नेपाल के तरफ ले जाने की कोशिश में था।सशस्त्र सीमा बल की आवश्यक कार्यवाही के बाद जब्त यूरिया को फारबिसगंज कस्टम ऑफिस के सुपुर्द कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर