यमुना में डूबने से कबड्डी खिलाड़ी योगेश बैंसला की मौत, खेल मंत्री ने जताया शोक
पलवल , 7 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के पलवल जिले के टीकरी गुर्जर गांव के होनहार कबड्डी खिलाड़ी योगेश बैंसला की कुशक गांव के पास यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई। हादसे से गांव में शोक की लहर है। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने परिजनों से मिलकर संवेदना जता
कबड्डी खिलाड़ी


पलवल , 7 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के पलवल जिले के टीकरी गुर्जर गांव के होनहार कबड्डी खिलाड़ी योगेश बैंसला की कुशक गांव के पास यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई। हादसे से गांव में शोक की लहर है। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने परिजनों से मिलकर संवेदना जताई और एनडीआरएफ के खोज अभियान का जायजा लिया।

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि योगेश जैसे युवा खिलाड़ियों का जाना खेल जगत और समाज दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है। मंत्री गौतम यमुना किनारे भी पहुंचे और प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे खोज अभियान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एनडीआरएफ की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

योगेश बैंसला अपनी प्रतिभा और अनुशासित स्वभाव के लिए जाने जाते थे। स्थानीय स्तर पर उन्होंने कबड्डी की कई प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर गांव का नाम रोशन किया था। उनकी असमय मृत्यु ने पूरे खेल जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है।

गांव में मातम का माहौल है और ग्रामीणों ने ईश्वर से परिवार को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। वहीं, प्रशासन और सामाजिक संगठनों ने युवाओं से अपील की है कि नदी-तालाब और जलभराव वाले इलाकों से दूरी बनाए रखें और सुरक्षा उपायों का पालन करें, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग