अब अवकाश के दिनों में भी मिलेगी स्पीडपोस्ट और पार्सल बुकिंग की सुविधा
पिथौरागढ़, 7 सितंबर (हि.स.)। डाक विभाग की ओर से जनपदवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते एक महत्वपूर्ण पहल की है। अब प्रधान डाकघर पिथौरागढ़ में रविवार और अन्य अवकाश के दिनों में भी स्पीडपोस्ट एवं पार्सल बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। डाक विभाग
पिथौरागढ़ प्रधान डाकघर।


पिथौरागढ़, 7 सितंबर (हि.स.)। डाक विभाग की ओर से जनपदवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते एक महत्वपूर्ण पहल की है। अब प्रधान डाकघर पिथौरागढ़ में रविवार और अन्य अवकाश के दिनों में भी स्पीडपोस्ट एवं पार्सल बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

डाक विभाग पर्वतीय जनपदों की भौगोलिक परिस्थितियों और आम जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्पीड पोस्ट और पार्सल जैसी महत्त्वपूर्ण सेवाएं लोगों को किसी भी दिन निर्बाध रूप से उपलब्ध हों। इसी के तहत पिथौरागढ़ प्रधान डाकघर में यह सुविधा प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक उपलब्ध रहेगी। डाक अधीक्षक राजेश कुमार बिनवाल ने बताया कि अब लोगों को अपनी जरूरी डाक सामग्री या पार्सल भेजने के लिए कार्यदिवसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। त्योहारों, छुट्टियों या अवकाश के दिनों में भी नागरिक इन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार