Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जुबा, 06 सितम्बर (हि.स.)। दक्षिण सूडान ने शनिवार को एक मैक्सिकन नागरिक को उसके देश वापस भेज दिया, जिसे जुलाई में अमेरिका द्वारा जुबा निर्वासित किया गया था। यह जानकारी दक्षिण सूडान के विदेश मंत्रालय ने दी।
मंत्रालय के अनुसार, मेक्सिको ने आश्वासन दिया था कि वापसी पर संबंधित नागरिक को यातना, अमानवीय व्यवहार या अनुचित मुकदमे का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके बाद दक्षिण सूडान ने जीसस मुन्योस गुटिरेज को मेक्सिको के नामित राजदूत अलेजांद्रो इवेस एस्टिविल के हवाले कर दिया, जो शुक्रवार को जुबा पहुंचे थे।
हालांकि गुटिरेज से तत्काल प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण सूडान अमेरिका से निर्वासित होकर आए अन्य छह तृतीय-देशीय नागरिकों की सुरक्षित और मानवीय वापसी सुनिश्चित करने के लिए भी अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय