Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरदोई, 7 सितंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी अनुनय झा ने रविवार काे बताया कि ‘‘समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित‘‘ अभियान के तहत दाे दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम साेमवार काे प्रदेश स्तरीय एक टीम जनपद आ रही है। टीम में के के. रविन्द्र नायक, राकेश कुमार सूद, नरेशा चन्द्र शुक्ला, डा. राघवेन्द्र प्रताप सिंह तथा अरविन्द कुमार जैन शामिल हैं। यह टीम 8 सितंबर काे प्रातः 10 बजे नगर पालिका परिषद सण्डीला तथा 11 बजे ग्राम पंचायत बेगमगंज का निरीक्षण करेगी। इसके बाद अपरान्ह 04 बजे स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों के बैठक करेगें।
का साेमवार 8 व 9 सितम्बर 2025 को भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि भ्रमण के दौरान 8 सितम्बर को प्रदेश स्तरीय टीम द्वारा प्रातः 10 बजे नगर पालिका परिषद सण्डीला तथा 11 बजे ग्राम पंचायत बेगमगंज का निरीक्षण तथा अपरान्ह 04 बजे स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों के बैठक करेगें।
जिलाधिकारी ने बताया कि साेमवार के बाद अगले दिन मंगलवार काे 9 सितम्बर 2025 को स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट में प्रातः 10 बजे से जनपद स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रदेश स्तरीय टीम के द्वारा विभिन्न लक्षित समूहों, छात्र, शिक्षक, व्यवसायी, उद्यमी, कृषक, स्वयं सेवा व स्वयं सहायता समूह, श्रमिक संगठन, मीडिया, कृषि वैज्ञानिक, एफपीओ, राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय पुरूषकार प्राप्त महानुभावों इत्यादि के साथ विगत 8 वर्षों में प्रदेश की विकास यात्रा के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए राज्य के विकास काे लेकर रोड मैप पर चर्चा की जायेगी।
डीएम ने प्रदेश स्तरीय टीम के कार्यक्रम के लिए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्हाेंने बताया कि टीम के निरीक्षण आदि कार्यक्रम की सफलता के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिये हैं। अधिकािरयाें काे स्वयं उपस्थित रहकर प्रदेश स्तरीय टीम काे निरीक्षण कराने तथा कार्यशाला में होने वाली सभी व्यवस्थायें समय पर पूरी कराते हुए निर्धारित प्रतिभागियों की उपस्थित भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना