Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अगरतला, 07 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 सितम्बर को त्रिपुरा की यात्रा पर रहेंगे और इस दौरान गोमती जिला स्थित ऐतिहासिक माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का उद्घाटन करेंगे।
सदियों पुराना यह शक्तिपीठ, जिसे पूर्वोत्तर भारत के सबसे पवित्र स्थलों में गिना जाता है, हाल ही में व्यापक पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण से गुज़रा है। यह कार्य प्रसाद योजना (पिलग्रिमेज रिज्यूवेंशन एंड स्पिरिचुअल ऑग्मेंटेशन ड्राइव) के तहत किया गया है, जिसे राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के सत्ता में आने के बाद गति दी गई थी।
परियोजना के लिए केन्द्र सरकार ने लगभग 38 करोड़ रुपये स्वीकृत किए, जबकि राज्य सरकार ने सात करोड़ रुपये का अतिरिक्त योगदान दिया। अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से धार्मिक पर्यटन को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा और त्रिपुरा उभरते हुए पर्यटन स्थल के रूप में और सशक्त होगा।
प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले त्रिपुरा के मुख्य सचिव किरण गित्ते, प्रधान सचिव अभिषेक सिंह, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) (कानून एवं व्यवस्था) मंजक इपर, पर्यटन सचिव यूके चकमा सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश