Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 7 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत जिले की अग्रणी समाजसेवी संस्थाओं सेफ इंडिया फाउंडेशन, सक्षम सोनीपत और रोटरी क्लब
ऑफ सोनीपत एक्सीलेंस ने जम्मू, हिमाचल व पंजाब में आई भयंकर बाढ़ से प्रभावित परिवारों
की मदद के लिए राहत सामग्री भेजी।
रविवार को फाउंडेशन
के चेयरमैन वाई.के. त्यागी और प्रधान संजय सिंगला ने बताया कि 200 परिवारों के लिए
तैयार किए गए राहत किट गुरुद्वारा सेक्टर-15 में ग्लोबल सिख संस्था को सौंपे गए। प्रत्येक
किट में तिरपाल, ओडोमॉस, साबुन, तेल, सैनिटरी पैड, टूथपेस्ट, टूथब्रश और ओआरएस जैसे
जरूरी सामान शामिल हैं। यह सामग्री संस्था द्वारा पंजाब के प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाई
जाएगी।
संजय
सिंगला ने बताया कि यह दूसरी खेप है और राहत अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस अभियान में
आईसीएस कोचिंग सेंटर के छात्रों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर विधायक निखिल
मदान, आई सी एस कोचिंग सेंटर व सेफ इंडिया फाउंडेशन के डायरेक्टर परिमल कुमार, सतीश
ठेकेदार, दिनेश कुच्छल, नवीन जैन,अविनाश सेठी ग्लोबल सिख काउंसिल, सदस्य जसकरन सिंह,
जसमीत सिंह, गुनीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, ग़ुरसीदक पाल सिंह, हरचरण सिंह, वंशिका, शाइन
अरोड़ा, चरणजीत सिंह आदि मौजूद रहे, ग्लोबल सिख संस्था ने भी आमजन से सामान इकट्ठा
किया जो आज पंजाब भेजा जाए इस सामूहिक पहल ने संदेश दिया
है कि आपदा की घड़ी में समाज संगठित होकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे बढ़ता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना