उत्तर बंग तेली समाज का महारक्तदान शिविर का आयोजन
सिलीगुड़ी, 07 सितंबर (हि. स.)। पिछले वर्ष की भांति इस बार भी उत्तर बंग तेली समाज की ओर से महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को चंपासारी स्थित एक निजी होटल में शिविर का शुभारंभ हुआ। इसमें रक्तदान के अलावा स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया
उत्तर बंग तेली समाज का महारक्तदान शिविर का आयोजन


सिलीगुड़ी, 07 सितंबर (हि. स.)। पिछले वर्ष की भांति इस बार भी उत्तर बंग तेली समाज की ओर से महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को चंपासारी स्थित एक निजी होटल में शिविर का शुभारंभ हुआ। इसमें रक्तदान के अलावा स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टर बैठे थे।

संगठन की ओर से अध्यक्ष शंभू नाथ गुप्ता ने कहा कि यह दूसरे साल महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पिछले साल करीब 101 यूनिट रक्त संग्रहित की गई थी। इस बार उस रिकॉर्ड को तोड़ने का संकल्प लिया गया है।

संगठन की सचिव विशाखा कुमार ने कहा शहर में रक्त की कमी को दूर करने और समाज को एकजुट करने के लक्ष्य से ही महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस साल 150 यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया है। शिविर को सफल बनाने कार्यक्रम के चेयरपर्सन जयशंकर गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, सहायक संयोजक नीरज गुप्ता, संजय गुप्ता समेत अन्यों ने अहम भूमिका निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार