Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरबा, 07 सितम्बर (हि. स.)। काेरबा जिले में स्थित छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मिनीमाता बांगो बांध में पानी की आवक में कमी के कारण जलस्तर आज रविवार सुबह 10:00 बजे 357.67 मीटर तक पहुँच गया। जलस्तर कम होने के कारण लेवल 357.67 बनाये रखने हेतु मुख्य अभियंता ने मिनीमाता(हसदेव) बांगो परियोजना बिलासपुर एवं अधीक्षण अभियंता हसदेव परियोजना मंडल रामपुर/कोरबा से चर्चा कर उनके आदेश पर गेटो को पूरा बन्द कर दिया गया है।
वर्तमान में जल विद्युत संयंत्रों की तीन इकाइयाँ पूरी क्षमता से चल रही हैं और 9000 क्यूसेक पानी छोड़ रही हैं। इस प्रकार, सुबह 10:00 बजे मिनीमाता बांगो बांध से कुल डिस्चार्ज 9000 क्यूसेक है। वर्तमान में जलस्तर 357.67 मीटर, जलभराव 88.24% है। इस संबंध में, धर्मेंद्र नीखरा, कार्यपालन अभियंता, मिनीमाता बागों बांध संभाग ने जानकारी दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी