Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 7 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद के हलिया थाना क्षेत्र में शनिवार शाम भैंस लेकर पैदल जा रहे अधेड़ को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान रविवार सुबह मौत हो गई।
हलिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देवरी गांव निवासी श्यामलाल (55) भैंस लेकर बीती शाम शनिवार काे सिवान से घर लौट रहे थे। इसी दौरान हलिया–देवरी मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गए। हादसे में घायल
श्यामलाल काे परिजनाें ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां आज सुबह
उनकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा