Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,07 सितंबर (हि.स.)।
मोतिहारी गांधी मैदान के ग्राउंड-3 पर चल रहे सांसद खेल महोत्सव टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में मौर्या क्रिकेट क्लब ने एकतरफा मुकाबले में ग्रीन फील्ड एकेडमी अरेराज को 162 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।
इसीडीसीए सचिव रवि राज ने बताया कि टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी मौर्या क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाज आयुष के 117 रन की शतकीय पारी व प्रशांत के 35 रन की पारी के बदौलत 215/3(20) का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ग्रीन फील्ड एकेडमी अरेराज की टीम के गेंदबाज जगत,सागर व ऋषभ ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में ग्रीन फील्ड एकेडमी अरेराज की टीम सिर्फ 53/10(15.4) के स्कोर पर सिमट गई। मौर्या क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अमून राज व मो.साहिल ने 4-4 विकेट लिया।मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मौर्या क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी आयुष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच में अंपायर की भूमिका बीसीए एलीट पैनल के वेदप्रकाश व तैयब हुसैन ने निभाया वही स्कोरर व कमेंटेटर की भूमिका में क्रमशःइब्राहीम लोधी व आकाश कुमार रहे।मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल के मुकाबले में सर्विस क्रिकेट क्लब की टीम के सामने ढ़ाका क्रिकेट क्लब की टीम होगी। मौके पर नगर विधायक प्रमोद कुमार,उप-मेयर लालबाबु गुप्ता,जिला भाजपा महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह,भाजपा क्रीड़ा मंच के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह,भानु सिंह,अरविंद सिंह,आशीष रंजन कुमार,बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम,इसीडीसीए संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद,कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,क्लब प्रतिनिधि अयाज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह,ब्यूटी कुमारी, अमित कुमार गुड्डू,संत कुमार,गुलाब खान,अभिषेक कुमार छोटू, साजिद रजा सहित अन्य उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार