Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-पताही और केसरिया में भी शराब बरामद
पूर्वी चंपारण,07 सितंबर (हि.स.)। जिले में छतौनी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो से शराब की होम डिलीवरी करने वाले एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। उसके स्कॉर्पियो से ब्लेंडर प्राइड की 750 एमएल की दो बोतल और आईडी ब्लू की 180 एमएल की 10 बोतल बरामद की गई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष छतौनी सुनील कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार शराब कारोबारी रंजन कुमार उर्फ विशाल कुमार छतौनी थाना क्षेत्र के बडा बरियारपुर वार्ड नंबर 45 का निवासी है। बताया गया है कि बहुत बारीकी के साथ वह अपने घर के सामने सिंदुरिया नदी में शराब छुपा कर रखता था और ऑन डिमांड कारोबारी और पीने वालों को सप्लाई करता था। उसकी जप्त स्कॉर्पियो का नंबर एचआर 26 बी / 6385 बताया गया है। पुलिस उक्त स्कॉर्पियो के कागजात को खंगाल रही है।
जांच के बाद पता चलेगा कि गाड़ी विशाल द्वारा खरीदी गई है या फिर गाड़ी चोरी की है ।मामले को लेकर पुलिस उसके अन्य सहयोगियों को भी खंगालने में जुटी है। इसके अलावा पताही पुलिस ने शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 187.20 लीटर नेपाली शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है।वही केसरिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बाइक पर लदे 40 लीटर देसी चूलाई शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार