जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्पक्षी दलों को विपक्ष के लायक भी नहीं मिलेगी सीट : राजीव रंजन
अररिया 07 सितम्बर(हि.स.)। अररिया पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने आगामी विधानसभा चुनावों एनडीए के 225 से अधिक सीट मिलने का दावा किया। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दावा किया कि इस बार के चुनाव में राहुल गांधी तेजस्वी प्रसाद वा
अररिया फोटो:जदयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद


अररिया 07 सितम्बर(हि.स.)।

अररिया पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने आगामी विधानसभा चुनावों एनडीए के 225 से अधिक सीट मिलने का दावा किया।

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दावा किया कि इस बार के चुनाव में राहुल गांधी तेजस्वी प्रसाद वाले विपक्षी दलों को विपक्ष के लायक भी सीट नहीं मिलेगी।उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्ष है ही नहीं।महानायक के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास की लंबी लकीरें खींच दी है। राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद के दलों द्वारा सरकार बनने पर किए जा रहे वादों को लेकर उन्होंने कहा कि जो सरकार में ही नहीं आने वाला है,उनके वायदों का क्या।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार के कार्यों के कारण भारत विश्व की चौथी आर्थिक शक्ति वाला राष्ट्र बन गया है।जहां पूरे विश्व में विकास का डर तीन फीसदी है,वहीं भारत का विकास दर 7.8 फीसदी और केवल बिहार का विकास दर 14 फीसदी का है।उन्होंने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव विकास बनाम झूठे वादों का है।

उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो वायदा किया,उसे पूरा करने का काम किया।51 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार के साथ ही आने वाले समय में एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना काल के बाद से पलायन रूका है और पलायित कामगार वापस लौट बिहार में रोजगार कर रहे हैं।जदयू राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि बिहार के लोगों को अब दूसरे प्रदेश जाने की आवश्यकता नहीं है।जीविका के माध्यम से महिलाओं की जिंदगी में भारी बदलाव आया है।जीविका दीदियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार उनके खाते में दस हजार रूपये की सहायता राशि दे रही है और दो लाख रूपये तक का मदद देकर उसे पूरी तरह आत्मनिर्भर बनाने को लेकर सरकार दृढ़ संकल्पित है।

जदयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी परफॉर्मेंस की जोड़ी है।बिहार में हर घर बिजली पहुंचाई गई।बिहार में 88 सौ मेगावाट बिजली की खपत है,जिसमें 125 मेगावाट मुफ्त बिजली का तोहफा समृद्ध और उन्नतशील बिहार का द्योतक है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष गाली गलौज और अमर्यादित टिप्पणी के साथ झूठा प्रोपगेंडा फैलाने में जुटी है।दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद के मंच से पीएम की दिवंगत मां को गाली गलौज किया गया।उसके बाद कांग्रेस और विपक्षी दलों ने मध्यप्रदेश के शिवराज चौहान की तस्वीर वाले एक युवक के साथ जारी कर यह भ्रम फैलाने की कोशिश की कि एनडीए के नेताओं ने खुद से प्रोपगेंडा फैलाई।लेकिन बिहार की जनता ने सड़क पर उतरकर विपक्ष के इस प्रोपगेंडा को उजागर कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर