Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 7 सितंबर (हि.स.) उत्तराखंड में चल रहे पिरान कलियर सालाना उर्स मेले में अव्यवस्था की शिकायतों पर शनिवार देर रात रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (जेएम) दीपक रामचंद्र शेट ने मेला क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (जेएम) दीपक रामचंद्र शेट ने निरीक्षण के दौरान रामचंद्र शेट ने सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम, लापता केंद्र, झूला-सर्कस ग्राउंड, तालाब क्षेत्र व होटलों का जायजा लिया। उन्होंनेे होटलों में रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से लगाने, साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश दिए। इसी बीच, जब वे दरगाह कार्यालय में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला। बाद में थाने में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तो वहां भी वही स्थिति मिली। लापरवाही देखकर जेएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने मौके पर मौजूद थाने के एसएसआई बबलू चौहान से चाबी मंगवाकर ताला खुलवाया और सीसीटीवी कैमरों की जांच की। कंट्रोल रूम पर ताले लगे मिलने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर नायब तहसीलदार यूसुफ अली, ईओ कुलदीप चौहान, एसएसआई बबलू चौहान, दरगाह सुपरवाइजर इंतखाब आलम, राव सिकंदर हुसैन, राव सारिक नियाज़ी, अहसान कुरैशी, हिमांशू, गौरव आदि मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला