Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जांजगीर चांपा, 7 सितम्बर (हि. स.)। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। थाना जांजगीर क्षेत्र में रविवार दोपहर 1.30 बजे एक पति ने अपनी पत्नी को धारदार चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पति ने खुद के नस को काटकर आत्महत्या का प्रयास किया।
घटना जांजगीर थाना क्षेत्र के शारदा मंगलम के पीछे की है। जगदीश देवांगन नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर धारदार चाकू से प्राण घातक हमला कर दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों पति-पत्नी को जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पत्नी की मृत्यु हो गई, जबकि पति का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी तथ्यों की जांच-विवेचना कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि, घटना के बाद आरोपित पति ने आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन उसकी जान बच गई है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आवश्यक सबूत इकट्ठा किए। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और जल्द ही घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी