लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ‘ग्रैंड पेरेंट्स डे’
नैनीताल, 7 सितंबर (हि.स.)। सरोवर नगरी के प्रतिष्ठित लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल (एलपीएस) में बच्चों को पारिवारिक रिश्तों की महत्ता समझाने के लिये दादा-दादी को समर्पित ‘ग्रैंड पेरेंट्स डे’ का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुर्
कार्यक्रम में दादा-दादी आदि पारिवारिक सदस्यों की भूमिका में कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।


नैनीताल, 7 सितंबर (हि.स.)। सरोवर नगरी के प्रतिष्ठित लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल (एलपीएस) में बच्चों को पारिवारिक रिश्तों की महत्ता समझाने के लिये दादा-दादी को समर्पित ‘ग्रैंड पेरेंट्स डे’ का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुर्मांचल बैंक के पूर्व अध्यक्ष आलोक साह और गीता साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित बैंड की प्रस्तुति दी, जिसमें पारंपरिक लोकगीतों की मधुर झंकार ने सभी का मन मोह लिया। प्री-प्राइमरी के बच्चों ने दादा-दादी को समर्पित नृत्य और भाषण प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस दौरान दादा-दादी के लिए विशेष खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिनमें उनकी सक्रिय भागीदारी रही।

विद्यालय के प्रधानाचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी ने कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों का स्वागत और आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या कविता सनवाल, शिक्षक तथा विद्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी