Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर ,07 सितंबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में रविवार को अल्फस्टीनगंज स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में मतदाता सूची के सत्यापन और पुनरीक्षण पर विशेष चर्चा हुई।जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि अन्य प्रदेशों में डुप्लीकेट मतदाताओं और जीरो नंबर वाले घरों में मतदाताओं की शिकायतें मिली हैं। एपिक नंबर में त्रुटियों के कारण वोट चोरी के आरोप चुनाव आयोग पर लगे हैं। उन्होंने बताया कि बीएलओ और बीएलए के सहयोग से मतदाता सूची का सत्यापन किया जाएगा।
बैठक में विधायक पंकज पटेल, पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव और श्रद्धा यादव समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, पूर्व प्रदेश सचिव राजन यादव और अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में पार्टी के युवा नेता सत्यजीत यादव के सड़क दुर्घटना में घायल होने पर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य और पूर्व विधायक लालबहादुर यादव ने आर्थिक मदद की घोषणा की। बैठक का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया। बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव