फरीदाबाद : कार व स्कूटी की टक्कर में एसपीओ की मौत
फरीदाबाद, 7 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली-मुंबई-बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लाइन पर हुए हादसे में खेड़ी थाने में तैनात एसपीओ की मौत हो गई। स्कूटी पर सवार एसपीओ ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। स्कूटी के कार में फंसने और दूर तक घसीटे जाने के कारण स्कूटी में
मृतक ईतेंद्र का फाइल फोटो।


फरीदाबाद, 7 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली-मुंबई-बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लाइन पर हुए हादसे में खेड़ी थाने में तैनात एसपीओ की मौत हो गई। स्कूटी पर सवार एसपीओ ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। स्कूटी के कार में फंसने और दूर तक घसीटे जाने के कारण स्कूटी में भी आग लग गई। मृतक की पहचान खेड़ी थाना में तैनात एसपीओ ईतेंद्र प्रसाद (40) के रुप में हुई। हादसा शनिवार रात करीब डेढ़ बजे एत्मादपुर पुल के पास हुआ। ईतेंद्र अपनी ड्यूटी खत्म कर इलेक्ट्रिक स्कूटी से मोडबंद, बदरपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। ईतेंद्र मूल रुप से उत्तराखंड के रहने वाले थे। जैसे ही वे यू-टर्न कट पर पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईतेंद्र कार के अगले हिस्से में फंस गए और कार डिवाइडर से टकराते हुए ग्रिल में जा भिड़ी। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई, वहीं कुछ देर बाद उनकी इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार चालक और उसका साथी कार को मौके पर छोडक़र फरार हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सेक्टर-31 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। मृतक के भाई जितेंद्र ने बयान दर्ज कराए, जिसके आधार पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे डिटेन कर लिया है। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है। मृतक के भाई जितेंद्र ने बताया कि ईतेंद्र ढाई साल पहले आर्मी से रिटायर हुए थे और पिछले एक साल से हरियाणा पुलिस में एसपीओ के पद पर खेड़ी थाना में तैनात थे। उनके परिवार में पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं, जिनकी उम्र लगभग 5 और 8 साल है। परिवार मोडबंद, बदरपुर में रहता है। जितेंद्र ने यह भी बताया कि हादसे वाले दिन उनके पिता, जो पिछले आठ साल से बीमार हैं, को अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर घर लाया गया था। उसी शाम ईतेंद्र अपनी ड्यूटी पर गए थे और रात ड्यूटी खत्म कर लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर