चंद्र ग्रहण सूतक काल में बद्रीनाथ-केदारनाथ के कपाट बंद, कल खुलेंगे द्वार
देहरादून, 7 सितंबर (हि.स.)। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर सहित बीकेटीसी के सभी अधीनस्थ मंदिरों के कपाट ग्रहणकाल का सूतक शुरू होने से पहले ही बंद कर दिए गए। श्री बदरीनाथ व श्री केदारनाथ मंदिर सहित सभी छोटे बड़े अधीनस्थ मंदिराें में चंद्रग्रहण शुरू ह
बदरीनाथ बंद हुए कपाट।


सूतक काल में बंद केदारनाथ के कपाट।


देहरादून, 7 सितंबर (हि.स.)। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर सहित बीकेटीसी के सभी अधीनस्थ मंदिरों के कपाट ग्रहणकाल का सूतक शुरू होने से पहले ही बंद कर दिए गए।

श्री बदरीनाथ व श्री केदारनाथ मंदिर सहित सभी छोटे बड़े अधीनस्थ मंदिराें में चंद्रग्रहण शुरू होने के सूतक काल 9 घंटे पहले अर्थात 7 सितंबर रविवार दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर बंद कर दिए गये हैं। चंद्रग्रहण पूरा हाेने के बाद सभी मंदिर 8 सितंबर प्रात: शुद्धिकरण के पश्चात यथासमय दर्शन के लिए खुलेंगे।श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने यह जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल