नून नदी में डूबने से किसान की मौत, सात किमी दूर चेकडैम पर मिला शव
उरई, 7 सितंबर (हि.स.)। चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर चिरगुवां निवासी एक किसान की शनिवार दोपहर नून नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के करीब 19 घंटे बाद रविवार को उसका शव सात किलोमीटर दूर रगौली के चेकडैम पर बरामद हुआ। पुलिस और ग्रामीणों के मुता
नदी में डुबकर किसान की मौत


उरई, 7 सितंबर (हि.स.)। चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर चिरगुवां निवासी एक किसान की शनिवार दोपहर नून नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के करीब 19 घंटे बाद रविवार को उसका शव सात किलोमीटर दूर रगौली के चेकडैम पर बरामद हुआ।

पुलिस और ग्रामीणों के मुताबिक, ग्राम जलालपुर चिरगुवां के 50 वर्षीय किसान अखिलेश यादव शनिवार की दोपहर अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें गांव के पास नून नदी पर बने एक रपटे को पार करना था। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वह संतुलन खोकर नदी में जा गिरे। उस समय रपटे के पास कुछ युवक अपनी बाइकें धो रहे थे। उन्होंने अखिलेश यादव के नदी में गिरने की घटना अपनी आंखों से देखी। उन्होंने तुरंत गांव जाकर ग्रामीणों और पीड़ित के परिवारवालों को इस दुर्घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पीड़ित के भाई अदल यादव ने चुर्खी थाना पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की। हालांकि, अखिलेश यादव का उस समय तक कहीं पता नहीं चल सका। अंधेरे के कारण खोज अभियान मुश्किल हो गया। रविवार को घटनास्थल से लगभग सात किलोमीटर दूर, रगौली गांव के पास बने चेकडैम पर ग्रामीणों को एक शव फंसा हुआ दिखाई दिया। उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।

सूचना पर हाईवे चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को चेकडैम से बाहर निकलवाया और शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। पुष्टि हुई कि यह शव गायब हुए किसान अखिलेश यादव का ही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा