कोरबा : हार्ट अटैक से आरक्षक की मौत, पुलिस परिवार में शोक
कोरबा, 07 सितम्बर (हि.स.)I कोरबा शहर के एमटी शाखा में पदस्थ 27 वर्षीय आरक्षक सुरेंद्र लहरे की आज रविवार सुबह 5 बजे हार्ट अटैक से मौत हो गई। सुरेंद्र डीएसपी प्रतिभा मरकाम के ड्राइवर के रूप में भी पदस्थ थे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरेंद्
कोरबा में हार्ट अटैक से आरक्षक की मौत, पुलिस परिवार में शोक


कोरबा, 07 सितम्बर (हि.स.)I कोरबा शहर के एमटी शाखा में पदस्थ 27 वर्षीय आरक्षक सुरेंद्र लहरे की आज रविवार सुबह 5 बजे हार्ट अटैक से मौत हो गई। सुरेंद्र डीएसपी प्रतिभा मरकाम के ड्राइवर के रूप में भी पदस्थ थे।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र को अचानक सीने में दर्द हुआ। परिजन और सहयोगी उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र की शादी को कुछ ही साल हुए थे। उनके पीछे 8 माह का बच्चा है। विभागीय अधिकारियों ने शोक संतप्त परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी