Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 7 सितंबर (हि.स.)। बीती रात सर्किट हाऊस में एक चतुर्थ वर्ग कर्मचारी के साथ मारपीट एवं गाली गलौच मामले में अपना पक्ष रखते हुए, छत्तीसगढ़ के वन, जलवायु परिवर्तन और परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि कांग्रेस पूर्णत: मुद्दा विहीन हो चुकी है। तरह-तरह के भ्रामक प्रचार में कांग्रेसियों को मास्टरी हासिल है।
मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि शनिवार रात काे सर्किट हाऊस मामले में मनगढ़़ंत कहानी बनाकर लोगों को भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया में पहुंचाने का कृत्य किया जा रहा है। यह इस बात को प्रमाणित करता है कि, कांग्रेसी राजनैतिक दृष्टिकाेण से किस तरीके से, किसी भी हद तक जा सकते हैं, जबकि बीती रात सर्किट हाऊस में ऐसी कोई घटना घटित ही नहीं हुई है। कांग्रेस मुद्दा विहीन हो चुकी है, इसीलिए अनर्गल आरोप लगाकर अपना राजनीतिक उल्लू सीधा कर रही है।
उल्लेखनीय है कि जगदलपुर सर्किट हाउस के संविदा कर्मचारी खितेंद्र ने शनिवार देर शाम नाश्ता बनाने के दौरान मंत्री के सुरक्षाकर्मी उन्हें बुलाकर ले गए। वहां मंत्री ने कमरे का ताला समय पर नही खुलवाने पर गुस्से में कॉलर पकड़कर उसे दाे-तीन थप्पड़ मारे और गालियां दीं। उसने बताया कि देर रात कोतवाली थाने में घटना के विषय में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे