मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना” कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
समस्तीपुर , 7 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना” का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समस्तीपुर जिला सभागार से किया गया, जिसमें जीविका की लगभग 200 दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। का
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना”  कार्यक्रम का सीधा प्रसारण


मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना”  कार्यक्रम का सीधा प्रसारण


समस्तीपुर , 7 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना” का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समस्तीपुर जिला सभागार से किया गया, जिसमें जीविका की लगभग 200 दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त एवं जीविका परियोजना प्रबंधक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य जीविका दीदियों को स्वरोजगार से जोड़ना तथा उनके लिए आवेदन प्राप्त करना है। इसके तहत सरकार द्वारा जीविका से जुड़ी प्रत्येक महिला को ₹10,000 की पूंजी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रारंभ कर सकें। जो महिलाएं अभी तक जीविका से नहीं जुड़ी हैं, वे भी फॉर्म भरकर जीविका से जुड़ सकती हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। आवेदन हेतु सभी प्रकार के फॉर्म एवं आवश्यक जानकारी जीविका के ग्राम संगठन स्तर पर निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

आज से ही समस्तीपुर जिले के सभी 3400 ग्राम संगठनों में इस योजना के अंतर्गत आवेदन शिविरों की शुरुआत कर दी गई है। इन शिविरों के माध्यम से सभी इच्छुक महिलाओं के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। विशेष व्यवस्था उन महिलाओं के लिए भी की गई है जो अब तक जीविका से नहीं जुड़ी हैं। योजना से संबंधित जागरूकता सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रखंडों में प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं, ताकि प्रत्येक पात्र महिला तक इस योजना की जानकारी पहुँच सके और वे इसका अधिकतम लाभ उठा सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय