छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप पर लगा मारपीट का आरोप
-सर्किट हाउस के संविदा कर्मचारी खितेंद्र ने कोतवाली थाने में दर्ज करवाई लिखित शिकायत जगदलपुर, 7 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के वन, जलवायु परिवर्तन एवं परिवहन मंत्री केदार कश्यप पर जगदलपुर सर्किट हाउस के एक कर्मचारी के साथ कथितताैर पर मारपीट किए जाने
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा


मंत्री केदार कशयप


प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने  सोशल मीडिया पर लिखा


-सर्किट हाउस के संविदा कर्मचारी खितेंद्र ने कोतवाली थाने में दर्ज करवाई लिखित शिकायत

जगदलपुर, 7 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के वन, जलवायु परिवर्तन एवं परिवहन मंत्री केदार कश्यप पर जगदलपुर सर्किट हाउस के एक कर्मचारी के साथ कथितताैर पर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है।

सर्किट हाउस के संविदा कर्मचारी खितेंद्र ने बताया कि शनिवार देर शाम नाश्ता बनाने के दौरान मंत्री के सुरक्षाकर्मी उन्हें बुलाकर ले गए। वहां मंत्री ने कमरे का ताला समय पर नही खुलवाने पर गुस्से में कॉलर पकड़कर उसे दाे-तीन थप्पड़ मारे और गालियां दीं। उसने बताया कि देर रात कोतवाली थाने में घटना के विषय में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

इस बीच मंत्री केदार कश्यप ने रविवार काे सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्हाेंने बताया कि दौरे से लौटने के बाद सर्किट हाउस की माैजूदा अव्यवस्था पर उन्होंने कर्मचारियों से नाराजगी जाहिर की थी। उन्हाेंने कहा कि मारपीट और गाली-गलौज की बातें पूरी तरह झूठी और बेबुनियाद हैं। मारपीट के आरोप का अभी तक काेई प्रमाण नहीं मिला है।

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर इस घटना पर टिप्पणी करते हुए लिखा प्रधानमंत्री अगर देश की हर माँ का सम्मान करते हैं तो उन्हें तुरंत गालीबाज मंत्री को बर्खास्त करने की हिम्मत दिखाए। सिर्फ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां ही मां नहीं हैं। हम सबकी मांए मां हैं।

उन्हाेंने कहा कि अब इस सवाल का जवाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को देना है। मां की गाली देने वाले मंत्री का इस्तीफ़ा तो भाजपा को लेना ही चाहिए और सार्वजनिक रूप से उन मंत्री जी काे माफ़ी भी मांगनी चाहिए।

उधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कमरा नहीं खोलने को लेकर एक लकवाग्रस्त कर्मचारी के साथ गाली गलौज कर मारपीट किये जाने की घटना अत्यंत शर्मनाक है। उन्हाेंने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ मंत्री का व्यवहार निंदनीय है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे