Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 07 सितम्बर (हि.स.)। दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिक्षक दिवस पर लोक भवन में आयोजित सम्मान समारोह में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के साथ वित्त पोषित विद्यालयों के शिक्षकों को कैशलैस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा से जिले भर के शिक्षक संगठनों और शिक्षक शिक्षिकाओं में हर्ष व खुशी का माहौल है। माध्यमिक शिक्षक संघ और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी योगी आदित्यनाथ सरकार को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त कर रहे हैं। सभी का कहना है कि कैशलेस चिकित्सा सुविधा शिक्षकों के लिए वरदान साबित होगी।
माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के वरिष्ठ शिक्षक नेता पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉ सुनीत गिरी ने कहा कि कैशलेस चिकित्सा सुविधा की मांग लंबे समय से की गई। इसके लिए कई बार शिक्षकों के द्वारा प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा शिक्षकों के संघर्ष का परिणाम है।
माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष राजीव पाठक ने कहा कि कैशलेस चिकित्सा सुविधा से शिक्षकों को निश्चय ही आर्थिक लाभ पहुंचेगा। इस सुविधा की घोषणा पर शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट मुरादाबाद के जिला मंत्री पुष्पेश मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ लम्बे समय से शिक्षकों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा की मांग करता आ रहा है। प्रत्येक धरना प्रदर्शन और मांग पत्र में नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा की मांग की गई है। इसका सकारात्मक परिणाम मिला है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री जोगेंद्र पाल सिंह ने कहा है कि शिक्षक दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की बहुत पुरानी मांग शिक्षकों को कैशलैस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने को पूरा करने की घोषणा की है। शैक्षिक महासंघ इसका स्वागत करता है। शिक्षक दिवस पर सीएम योगी ने अध्यापकों को बड़ा तोहफा दिया है ।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश माध्यमिक संवर्ग जनपद मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष डॉ राजीव मोहन सिंह ने कहा कि नि:शुल्क कैशलैस चिकित्सा सुविधा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बहुत पुरानी मांग है, जिसके आज पूरा होने से शैक्षिक जगत में हर्षोल्लास व उत्साह का माहौल बना है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल