Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उज्जैन, 7 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में शिप्रा नदी के बड़े पुल(बड़नगर मार्ग पल)पर शनिवार शाम को एक दुर्घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। उन्हेल थाने में पदस्थ तीन पुलिसकर्मी मांगीलाल निनामा, आरती पाल और टीआई अशोक शर्मा कार से यात्रा कर रहे थे, ये सभी पुल पार कर रहे थे कि तभी कार नदी में गिर गई।
भारी बारिश और नदी के उफान के बीच हुए इस हादसे की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, पर शनिवार-रविवार की दरमियान रात 2 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया। मौके पर कलेक्टर रोशनकुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा भी पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन रविवार सुबह फिर शुरू हुआ और उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव बरामद हुआ, जबकि दो पुलिसकर्मी मांगीलाल निनामा और आरती पाल की तलाश तेज बहाव से बह रही क्षिप्रा नदी में अभी भी जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल