Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 7 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में शालीमार बाग विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से क्षेत्र में जारी कार्यों की प्रगति का आकलन करें और तय समयसीमा पर विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट दें। उन्होंने पूर्ण एवं लंबित परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा, भूमि उपयोग से जुड़े विभागीय मुद्दों के समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शालीमार बाग में जलभराव वाले क्षेत्रों में हार्वेस्टिंग प्वॉइंट्स स्थापित किए जाएंगे। बाजारों को पुनर्जीवित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और झुके या टेढ़े पेड़ों को हटाने की कार्यवाही शुरू होगी। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों की सतत समीक्षा और समयबद्ध पूर्णता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी अपने एक अकाउंट पर साझा की है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शालीमार बाग विधानसभा से विधायक हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव