इटावा सड़क हादसे में मां-बेटे और भतीजे की माैत
औरैया, 07 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के रविवार काे अमावता गांव के रहने वाले कविन्द्र प्रताप सिंह उर्फ कपिल (24), उनकी चाची सोनी पत्नी हरिश्चन्द्र सेंगर और उसका मासूम बेटा बाबू (2) की सड़क हादसे में मौत हो गई।
फोटो


औरैया, 07 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के रविवार काे अमावता गांव के रहने वाले कविन्द्र प्रताप सिंह उर्फ कपिल (24), उनकी चाची सोनी पत्नी हरिश्चन्द्र सेंगर और उसका मासूम बेटा बाबू (2) की सड़क हादसे में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार तीनों इटावा से दवा लेकर बाइक से अपने गांव वापस लौट रहे थे। तभी इटावा जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों बाइक से उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के गांव में मातम छा गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण महेवा अस्पताल पहुंच गए। बकेवर थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क हादसे में एक

महिला और उसके मासूम बेटे व भतीजे समेत तीन की माैत हुई हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इटावा भेजते कार्रवाई की जा रही है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार